Search

शीतकालीन सत्र : 6 विधायकों ने JPSC परीक्षा को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया, सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

Ranchi : शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन एक बार फिर सदन की कार्यवाही 12.36 में शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक नारेबाजी करने लगे और वेल में पहुंच गये. इसी बीच सीएम हेमंत सोरेन भी सदन पहुंचे. विपक्ष के 6 विधायकों ने जेपीएससी परीक्षा को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया. इसे भी पढ़ें - 7th-10th">https://lagatar.in/7th-10th-jpsc-the-examination-has-been-conducted-by-the-dcs-of-the-districts-not-from-the-blacklisted-company/">7th-10th

JPSC : ब्लैक लिस्टेड कंपनी से नहीं, जिलों के DC से कराया गया है परीक्षा का संचालन

आगे से स्पीकर भूल को सुधार लेंगे- सीपी सिंह 

बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने स्पीकर से कहा कि आप सदन में आते हैं तो पहले विपक्ष फिर सत्ता पक्ष की ओर अभिवादन करते हैं. जबकि आज पहले आपने सत्ता फिर विपक्ष का अभिवादन किया. उम्मीद है  आगे से स्पीकर भूल को सुधार लेंगे. इसे भी पढ़ें -देश">https://lagatar.in/in-the-last-8-years-41-soldiers-of-jharkhand-were-martyred-in-the-security-of-the-country/">देश

की सुरक्षा में पिछले 8 साल में झारखंड के 41 जवान हुए शहीद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp