प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में मौजूद थे
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज लोकसभा में मौजूद थे. बता दें कि कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया था कि वे संसद में नहीं आते हैं. शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हुआ था और 23 दिसंबर तक चलना था. लेकिन विपक्ष द्वारा हर दिन हंगामा किये जाने की वजह से शीतकालीन सत्र निर्धारित समय से एक दिन पहले ही खत्म कर दिया गया. इसे भी पढ़ें : सपा">https://lagatar.in/raid-on-the-locations-of-sp-leaders-undisclosed-income-of-86-crores-detected-income-of-rs-68-crores-accepted/">सपानेताओं के ठिकानों पर रेड, 86 करोड़ की अघोषित आय का पता चला, 68 करोड़ रुपये की आय कबूली
29 नवंबर को पहले दिन से ही व्यवधान बना रहा
29 नवंबर को पहले दिन से ही व्यवधान बना रहा. विपक्ष के हंगामे के कारण संसद को हर दिन कई बार स्थगित किया जाता रहा. जान लें कि विपक्ष की मुख्य मांग उन 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन को वापस लेने की रही, जिन्हें जुलाई-अगस्त में मानसून सत्र के दौरान हुई घटनाओं के कारण निलंबित कर दिया गया था. इसके अलावा विपक्षी सांसदों की एक और महत्वपूर्ण मांग 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत में उसमें कथित संलिप्तता के लिए गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा भी था. इसे भी पढ़ें : अडानी">https://lagatar.in/adani-group-again-in-the-headlines-will-build-the-countrys-largest-ganga-expressway-got-the-work-of-17-thousand-crores/">अडानीग्रुप फिर सुर्खियों में, बनायेगा देश का सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेस वे, मिला 17 हजार करोड़ का काम
हंगामे के बीच सरकार ने कई विधायी कार्य निपटा दिये
हालांकि हंगामे के बीच सरकार ने कई विधायी कार्य निपटा दिये. कल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने वाले बिल पर मुहर लग गयी. बाल विवाह निषेध संशोधन बिल को लोकसभा में पेश करने के बाद इसे संसदीय कमेटी को भेज दिया. जान लें कि सत्र में सरकार अध्यादेश से जुड़े सभी बिल पारित करा चुकी है. इसे भी पढ़ें : ड्रग्स">https://lagatar.in/drugs-case-akali-leader-bikram-majithia-out-of-punjab-polices-custody-sit-raid-continues/">ड्रग्सकेस : अकाली नेता बिक्रम मजीठिया पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर, SIT की छापामारी जारी

Leave a Comment