: महिला कॉलेज एनएसएस बीएड यूनिट ने ‘एक कदम अपनों की ओर’ कार्यक्रम का किया आयोजन
झारखंड में जमीन की लूट हो रही
विधायक सीता सोरेन ने कहा है कि झारखंड के जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए यह हमारी पार्टी ने लड़ाई लड़ी है. राज्य बनने को 21 साल पूरे हो गये हैं. इस बार हमारी सरकार को सत्ता भी मिली है. लेकिन राज्य बनने और सत्ता पाने का जो मकसद था, वह आज तक पूरा नहीं हुआ है. अभी भी झारखंड में जमीन की लूट हो रही है. सीएनटी एसपीटी एक्ट का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने कहा कि वन भूमि पर RKTC - BLA ज्वाइंट वेंचर कंपनी जमीन अतिक्रमण करना बंद करो और इस पूरे मामले की जांच सरकार को करनी चाहिए. इसे भी पढ़ें -घर">https://lagatar.in/youth-kidnapped-from-home-and-shot-dead-fear-of-naxalites-being-involved/">घरसे अगवा कर युवक की गोली मारकर हत्या, नक्सलियों का हाथ होने की आशंका [wpse_comments_template]
Leave a Comment