Search

शीतकालीन सत्र : सदन के बाहर धरने पर बैठी JMM विधायक सीता सोरेन, कहा- CCL के आम्रपाली परियोजना के तहत शिवपुरी रेलवे साइडिंग में RKTC - BLA कंपनी ने 1.5 किमी वन भूमि का किया अतिक्रमण

Ranchi : शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन JMM विधायक सीता सोरेन सदन के बाहर धरने पर बैठी. सीता सोरेन ने कहा कि राज्य बनने हुए 21 साल हो गये है, लेकिन आज भी सीएनटी एसपीटी का उल्लंघन हो रहा है. CCL के आम्रपाली परियोजना के तहत शिवपुरी रेलवे साइडिंग में RKTC - BLA कंपनी ने 1.5 किमी वन भूमि का अतिक्रमण किया है. यह आरोप जेएमएम विधायक सीता सोरेन ने लगाया है. उन्होंने कहा है कि अधिकारियों की मिलीभगत से वन भूमि का अतिक्रमण किया गया है. यह पूरी तरह से सीएनटी एसपीटी एक्ट का उल्लंघन है. उन्होंने सरकार से पूरे मामले की जांच की मांग की है. इसे भी देखें : इसे भी पढ़ें - चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-womens-college-nss-bed-unit-organized-ek-kadam-apne-ki-ore-program/">चाईबासा

: महिला कॉलेज एनएसएस बीएड यूनिट ने ‘एक कदम अपनों की ओर’ कार्यक्रम का किया आयोजन

झारखंड में जमीन की लूट हो रही

विधायक सीता सोरेन ने कहा है कि झारखंड के जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए यह हमारी पार्टी ने लड़ाई लड़ी है. राज्य बनने को 21 साल पूरे हो गये हैं. इस बार हमारी सरकार को सत्ता भी मिली है. लेकिन राज्य बनने और सत्ता पाने का जो मकसद था, वह आज तक पूरा नहीं हुआ है. अभी भी झारखंड में जमीन की लूट हो रही है. सीएनटी एसपीटी एक्ट का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने कहा कि वन भूमि पर RKTC - BLA ज्वाइंट वेंचर कंपनी जमीन अतिक्रमण करना बंद करो और इस पूरे मामले की जांच सरकार को करनी चाहिए. इसे भी पढ़ें -घर">https://lagatar.in/youth-kidnapped-from-home-and-shot-dead-fear-of-naxalites-being-involved/">घर

से अगवा कर युवक की गोली मारकर हत्या, नक्सलियों का हाथ होने की आशंका [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp