Search

संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

NewDelhi : संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में  जानकारी दी कि   संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित होगा. इस क्रम में  26 नवंबर को संविधान दिवस पर संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में संविधान दिवस समारोह का भी आयोजन किया जायेगा. किरण रिजिजू ने कहा कि भारत सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों को शीतकालीन सत्र के लिए 25 नवंबर से 20 दिसंबर 2024 तक आहूत करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है. संसद की कार्यसूची की आवश्यकता के अनुसार, शीतकालीन सत्र की अवधि में संशोधन भी किया जा सकता है. श्री रिजिजू ने बताया कि 26 नवंबर को संविधान दिवस पर संविधान को अंगीकार किये जाने की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में एक समारोह संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में आयोजित किया जायेगा.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp