NewDelhi : संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा. बता दें कि शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर मंगलवार को यह जानकारी दी.
The All Party Meeting will be held on 24th November at 11am in the Main Committee Room, Parliament House Annexe, in view of the coming Winter Session of Parliament.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) November 19, 2024
विपक्ष को सरकार के विधायी एजेंडे की जानकारी दी जायेगी
रीजीजू ने अपने एक पोस्ट में बताया कि संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के मद्देनजर 24 नवंबर की सुबह सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी है. संविधान अपनाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संविधान सदन या पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किये जाने की बात कही गयी है.
जान लें कि सरकार द्वारा सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई जाती है, ताकि विपक्ष को सरकार के विधायी एजेंडे की जानकारी दी जा सके. साथ ही उन मुद्दों पर चर्चा की जाती है, जिन पर राजनीतिक दल संसद में बहस करने की मंशा रखते हैं.