Search

पलामू में सर्दी का सितम शुरू, लेकिन अबतक जरुरतमंदों के लिए नहीं हुई अलाव और कंबल की व्यवस्था

Palamu: ‘ना जानी कहिया सरकारी कंबलवा मिलतई बाबू’ .. नवंबर बीत गलई बाबू, आधा दिसंबरो बीत गलई, ना जानी कहिया देत हथीन सरकारी कंबलवा, रात भर तो इहीं रह थी बाबू, पर साल तो एकर से पहलेही मिल गइल हलई कंबलवा बाबू, ( उपर्युक्त बातें स्थानीय भाषा में बोलीं महिलाएं ) [caption id="attachment_10460" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/222-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> ठंड से मजबूर दातुन और पत्तल बेचनेवाली महिलाएं[/caption] यह कहना है पलामू के मेदिनीनगर शहर स्थित बड़ा तालाब और स्टेशन के सामने खुले आसमान में रिक्शा चलाने वाले और दातुन व पत्तल बेचनेवाली महिलाओं का. उनका कहना है आधा से अधिक ठंड का मौसम बीत गया, लकिन अभी तक ना कोई सरकारी बाबू गरीबों के बीच कंबल देने आये हैं, ना ही किसी सामाजिक संस्था की ओर से कंबल वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें- 17">https://lagatar.in/cold-will-increase-from-december-17-know-prevention-from-corona-and-strong-immunity-measures/10444/">17

दिसंबर से बढ़ेगी ठंड, जानिए कोरोना से बचाव और मजबूत इम्युनिटी के उपाय आपको बता दें कि जिले में ठंड का प्रकोप इतना बढ़ गया कि लोग घरों में दुबके हुए हैं. तापमान लगातार गिरता जा रहा है. पूरे प्रखंड में 3 दिनों से बादल छाया हुआ है. लोग ठंड से बचने के लिये इधर-उधर भागे चल रहे हैं. कुछ घरों में दुबके कुछ तो कोई आसपास होटल में जल रहे चूल्हों में अपना हाथ सेंकते नजर आ रहे हैं. ऐसे मौसम में कामकाज के साथ साथ लोगों का घर से निकलना मुहाल हो गया है. ग्रामीण इलाकों से आए पत्तल और दातुन बेचनेवाली महिलाओं ने जिला प्रशासन से नाराजगी भी जाहिर की है. क्योंकि इस ठंड में कहीं भी जिला प्रशासन की तरफ से कंबल की और अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिस कारण दूर दराज से आए लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अगर इस तरह के हालात रहे तो ढ़ती ठंड में पत्तल बेचने वाली महिलाओं की सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो सकता है. इसे भी पढ़ें- पुलिस">https://lagatar.in/movement-of-agitations-will-not-cool-down-with-help-of-police/8681/">पुलिस

दमन के सहारे ठंडी नहीं होगी आंदोलनों की आग

क्या कहना है पलामू सांसद बीडी राम का

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम का कहना है कि भाजपा की सरकार थी, तो हम लोग नवंबर में कंबल का वितरण करवा दिए थे, लेकिन वर्तमान सरकार में आधा ठंड बीत जाने के बाद भी अभी तक कंबल का वितरण नहीं किया गया, यह चिंताजनक का विषय है. इसे भी पढ़ें- रफ्तार">https://lagatar.in/speed-%e2%80%8b%e2%80%8bhavoc-two-different-road-accidents-took-away-lives-of-three-youths/8153/">रफ्तार

का कहर : दो अलग-अलग सड़क हादसे ने छीन लीं तीन युवाओं की जिंदगियां

सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक ने कहा-

हालांकि जिले के सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक पीयूष कुमार का कंबल का टेंडर हो चुका है, आपूर्ति का आदेश दे दिया गया है, आपूर्ति होते ही जल्द कंबल का वितरण शुरू कर दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- Winter">https://lagatar.in/winter-food-learn-the-benefits-of-eating-sesame-in-winter/10138/">Winter

Food: जानें ठंड में तिल खाने के फायदे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp