विवाद में नया अध्याय जुड़ा, हिंदू सेना ने मुख्य गेट पर लहराया भगवा झंडा, भगवा जेएनयू का पोस्टर चिपकाया
पार्कों में बनेगा खुला जिम, पाथ वे, आकर्षक लाइटिंग की भी होगी व्यवस्था
अम्रृत योजना के तहत पलामू प्रमंडल में 6, उत्तरी छोटानागपुर में 10, दक्षिणी छोटानागपुर में 4, संताल परगना में 11 और कोल्हान में 4 पार्क बनाने की योजना है. पार्कों के निर्माण में कंक्रीट का उपयोग नहीं के बराबर किया जायेगा. हरियाली और सौंदर्यीकरण पर विशेष बल दिया जायेगा. व्यायाम के लिए खुला जिम, मॉर्निंग वॉक के लिए पाथ वे और फुटपाथ का भी बनाने की योजना है. पार्क को आकर्षक बनाने के लिए लैंड स्केपिंग और लाइटिंग की भी व्यवस्था की जायेगी.alt="अमृत योजना से राज्य में बनेंगे 35 पार्क, 53 तालाबों का होगा जीर्णोद्धार, तीन कंपनियां बना रही DPR" width="600" height="400" />
8 बड़े तालाबों की बदलेगी सूरत
शहरी नागरिकों को शुद्ध वातावरण और साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए अम्रृत योजना से राज्य के विभिन्न नगर निकायों में 53 तालाबों का जीर्णोद्धार होगा. इस योजना में निकायों के कई बड़े तालाबों का चयन किया गया है. बड़े तालाबों में रामगढ़ का छतरमांडू तालाब, हजारीबाग का धोबिया तालाब, कोडरमा का सोलागडीह तालाब, धनबाद का लोको तालाब, गिरिडीह का बुदवा तालाब, रांची का आदर्श नगर तालाब, खूंटी का कामंता तालाब और चाईबासा का थानसेन ताल शामिल हैं.तालाबों का होगा गहरीकरण, घाट भी बनेंगे
योजना के तहत तालाबों के पानी को ऑर्गेनिक प्रणाली से खनिज एवं काई मुक्त कराया जायेगा. ताकी तालाबों में मछलियां एवं पानी के अन्य जीव-जंतु जीवित रह सकें. तालाबों के सुंदरीकरण के तहत फुटपाथ बनाया जायेगा. बड़े तालाबों के किनारे जॉगिंग एवं खुले जिम का भी प्रावधान किया जायेगा. फांउटेन एवं स्प्रींकल लगवाये जायेंगे, जिससे पानी में आक्सीजन की मात्रा संतुलित रहे. तल की सफाई करा कर उसका गहरीकरण भी किया जायेगा, जिससे भूगर्भ जलस्तर भी उचित रहे. तालाबों के किनारे बैठने के लिए बेंच लगेंगे. बड़े तालाबों के घाट भी बन सकते हैं. लैंड स्केपिंग का भी प्रावधान किया जायेगा. इसे भी पढ़ें-CO">https://lagatar.in/jharkhand-news-ranchi-news-photo-of-co-in-whatsapp-dp-asking-for-mutation-money-again-active/">COकी फोटो व्हाट्सएप्प DP में लगा म्यूटेशन का पैसा मांगने वाले फिर सक्रिय, अंचल कर्मियों को दे रहे धमकी [wpse_comments_template]

Leave a Comment