Dhanbad: ऋतु राज बसंत के आगमन के साथ मंगलवार 1 फरवरी को धनबाद की फिजा खुशनुमा रही. मौसम का बदला हुआ रुख लोगों को भी पसंद आया. तीखी धूप का आनंद के साथ लोगों ने पलाश के फूल की खशबू एहसास किया. दिन चढ़ते ही एक पल के लिये लगा कि अब ठंड की विदाई का समय आ गया है. परंतु मौसम विभाग ने एक बार फिर एलर्ट जारी कर दिया है. देश के उत्तर-पश्चिम भाग में अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर दिखने लगेगा. पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्र में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में दस्तक देने ही वाला है. 3 फरवरी को राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान जाहिर किया गया है, वहीं 4 फरवरी को राज्य के सभी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 5 फरवरी को राज्य के उत्तर-पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी भाग में बारिश का अनुमान है. हालांकि 6 फरवरी से दिन साफ होगा. इस दौरान दिन के तापमान में कमी आएगी, लेकिन रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-modi-governments-budget-anti-national-shakeel-akhtar/">धनबाद
: मोदी सरकार का बजट देश विरोधी : शकील अख्तर [wpse_comments_template]
ऋतुराज के आगमन के साथ बदली-बदली सी रही धनबाद की फिजा

Leave a Comment