में चलती कार में लगी आग, अफरातफरी मची
नेताओं के घर वापसी में सबसे बड़ा रोड़ा स्वंय पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव थे
पार्टी के अंदर पहले से ही यह चर्चा होती रही है कि दूसरे दल गये नेताओं के घर वापसी में सबसे बड़ा रोड़ा स्वंय पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव थे. रूकावट के पीछे का कारण लोहरदगा की राजनीति था. पार्टी के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि कोल्हान की राजनीति कर चुके प्रदीप बलमुचू के घऱ वापसी को लेकर रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज साहू हर तरह से प्रयासरत थे. वहीं वे इस बात को लेकर भी प्रयासरत थे कि लोहरदगा की राजनीति में पकड़ मजबूत बनाए रखने के लिए सुखदेव भगत की घर वापसी किसी भी हाल में नहीं हो. लेकिन उस दौरान यह भी तय माना जा रहा था कि अगर घऱ वापसी होगी तो दोनों नेताओं की, नहीं तो किसी की भी नहीं. राजेश ठाकुर के अध्यक्ष बनने के बाद अब प्रदेश की राजनीतिक समीकरण में बदलाव आना तय है. राजेश ठाकुर ने कहा कि वे टीम के साथ काम करेंगे. ऐसे में वे जरूर चाहेंगे कि टीम में पुराने दिग्गजों को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करें. उम्मीद जतायी जा रही है कि सुखदेव और प्रदीप बलमुचू की घर वापसी जल्द हो सकती थी. इसे भी पढ़ें -युवती">https://lagatar.in/girl-rape-case-sunil-tiwari-will-have-to-wait-for-bail-ranchi-jc-court-transfers-the-case-to-another-court/142820/">युवतीसे दुष्कर्म मामला : सुनील तिवारी को जमानत के लिए करना होगा इंतज़ार, रांची JC की कोर्ट ने दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर किया मामला
हर उदास कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे.
बदलती राजनीतिक समीकरण मे यह भी तय माना जा रहा है कि अब पार्टी मुख्यालय में गुटबाजी वैसा नहीं रहेगा, जैसा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के समय होता था. इसका संकेत नये प्रदेश अध्य़क्ष ने भी दे दिया है. राजेश ठाकुर ने कहा था कि वे हर उदास कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे. बता दें कि पिछले कुछ माह से कतिपय प्रवक्ताओं के व्यवहार से पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देखी जा रही थी. इसी नाराजगी का एक परिणाम बीते 22 फरवरी को दिखा था. जब कार्यकारी अध्यक्षों और प्रवक्ताओं की टोली ने प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के सामने ही जमकर अपनी भड़ास निकाली थी. इसे भी पढ़ें -Flipkart">https://lagatar.in/jharkhandi-gujiya-and-desi-ghee-dishes-will-be-available-on-flipkart-and-amazon/142859/">Flipkartऔर Amazon पर मिलेंगे झारखंडी गुजिया और देशी घी के पकवान [wpse_comments_template]

Leave a Comment