Search

समाजसेवी की मदद से वर्षों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदला, हर्ष

Hasainabad  (Palamu) : नक्सल प्रभावित क्षेत्र महुदंड पंचायत के ग्राम फटिया भुइयां टोला में मीना देवी व उनके पति समाजसेवी शिवशंकर यादव के अथक प्रयास से एक वर्ष से खराब पड़े बिजली के ट्रांसफॉर्मर को बदल कर सोमवार को 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर ग्रामीणों को लगवाया. गांव में बिजली आने से ग्रामीणों में काफ़ी हर्ष है. इस मौके पर शिवशंकर यादव ने कहा कि यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ इलाका है. महुदंड पंचायत में अधिकतर आदिम जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के लोग रहते हैं.

एक वर्ष से गांव में अंधेरा कायम था

विगत एक वर्ष से गांव में अंधेरा कायम था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने दी. सूचना मिलते ही 25 केवी का ट्रांसफर्मर लगा. ग्रामीणों को अंधेरे से दूर किया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को केवल जनता की योजनाओं में लूटने के सिवा जनहित के कार्यो से कोई लेना- देना नहीं है. मेरा प्रयास है कि मैं महुदंड पंचायत के एक -एक गांव के कार्यो को पूरा करने का निरंतर प्रयास करता रहूं. मौके पर ग्रामीणों ने मीना देवी के पति शिव शंकर यादव के प्रति आभार जताया. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की समस्या को लेकर लोग त्राहि -त्राहि कर रहे थे. जिसकी सूचना मिलने पर समाजसेवी शिवशंकर यादव ने तत्काल निपटारा किया. इस मौके पर सुरेन्द्र पासवान, ललन यादव, प्रभु भुइयां, रामदेव भुइयां, बैजनाथ भुइयां, चंदन रवि, ओमप्रकाश रवि, सनोज पासवान, संतोष पासवान समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – रिम्स">https://lagatar.in/lack-of-beds-in-rims-treatment-of-patients-on-the-floor-amidst-severe-cold/">रिम्स

में बेड की कमी, कड़ाके की ठंड के बीच फर्श पर मरीजों का इलाज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp