Search

एमडॉक एप्प की मदद से कोविड मरीज ले सकेंगे फ्री डॉक्टरी सलाह

Ranchi: रांची जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीजों की सुविधा के लिए एमडॉक एप्प लॉन्च किया है. इस एप्प के सहयोग से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज चिकित्सीय परामर्श ले सकेंगे. इससे पहले होम आइसोलेट मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. रांची डीसी छवि रंजन ने इस एप्प को लॉन्च किया.

फ्री कंसल्टेशन की व्यवस्था

इस एप्प की जानकारी देते डीसी ने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड संक्रमित मरीज को घर बैठे चिकित्सकीय परामर्श मिल सकेगा. साथ ही डॉक्टर की सुविधा टेलीमेडिसिन के द्वारा फोन पर मुफ्त में दी जाएगी. वीडियो कॉल पर असिस्टेंट, खानपान या दवाई की जानकारी देंगे. यहां होम आइसोलेशन में रहने से संबंधित कंसल्टेशन फ्री में दिया जाएगा.

एप्प के जरिए डॉक्टर विजिट की भी सुविधा

अगर कोरोना के मरीजों को होम आइसोलेशन में डॉक्टर विजिट चाहिए हो एप्प के जरिए मरीजों को प्रशासन यह भी सुविधा उपलब्ध कराएगा. डॉक्टर विजिट के लिए मरीजों को कुछ फी भी लगेगी. इसके लिए अपॉइंटमेंट फिक्स कर डॉक्टर उनके घर पर भेजे जाएंगे.

कोविड निगेटिव लोगों के लिए उपलब्ध होगा एप्प

जानकारी के अनुसार नॉन कोविड मरीजों के लिए भी एप्प पर चिकित्सकीय परामर्श और पैथोलॉजी की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही फिजियोथेरेपी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp