निरसा : रांची एटीएस की टीम द्वारा 16 नवंबर की संध्या पश्चिम बंगाल के ट्रांसपोर्टर कामेन्द्र सिंह को दो लोडेड पिस्टल और 12 कारतूस के साथ चिरकुंडा बराकर चेकनाका पर धर दबोच लिया गया. स्थानीय पुलिस के अधिकारी किसी भी तरह की सूचना देने से स्पष्ट इंकार कर रहे है. सांकेतिक तौर पर किसी गहरी साजिश में शामिल होने की बात सामने आ रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार कामेन्द्र सिंह आर्म्स सप्लाई का कार्य करता था और झारखंड के प्रतिबंधित संगठनों से भी उसके ताल्लुकात होने की बात सामने आ रही है. वह उग्रवादियों को हथियार सप्लाई करने का कार्य करता है, पुलिस ने सांकेतिक रूप में यह बात स्वीकार किया. एसटीएफ की टीम कामेन्द्र सिंह को रात में ही चिरकुंडा थाना से लेकर चली गई. यह भी पढ़ें : झरिया">https://lagatar.in/jharia-residents-pay-emotional-tribute-to-the-teenager/">झरिया
वासियों ने किशोरी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि [wpse_comments_template]
दो लोडेड पिस्टल और कारतूस के साथ ट्रांसपोर्टर गिरफ्तार

Leave a Comment