NewDelhi : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के तत्वावधान में बैंक यूनियनों ने 2021-22 के बजट में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ 16-17 दिसंबर को हड़ताल का आह्वान किया है. जान लें कि बजट में मोदी सरकार ने दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण करने की घोषणा की थी. अब बदलते घटनाक्रम के बीच भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सहित सार्वजनिक क्षेत्र के कई बैंकों ने यूनियनों से दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की गुहार लगाई है. इस क्रम में बैंकों ने यूनियनों को बातचीत के लिए बुलाया है.
An appeal to all Bank Staff. pic.twitter.com/EZFGpfnK0a
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 13, 2021
An Important Announcement @DFS_India @ChairmanIba pic.twitter.com/M19iwD61do
— Canara Bank (@canarabank) December 13, 2021
To ensure seamless services to our customers, we have invited the leaders of majority Associations/ Unions for discussions and appealed to them for withdrawal of proposed strike call, given on 16th and 17th December 2021.#IndianBank #DFS@DFS_India
— Indian Bank (@MyIndianBank) December 13, 2021
इसे भी पढ़ें : गुजरात : वडोदरा में मिशनरी ऑफ चैरिटी के बाल गृह पर FIR, हिंदू लड़कियों को जबरन ईसाई बनाने का आरोप
हड़ताल में भाग लेने से बचने का आग्रह
देश के सबसे बड़े बैंक State Bank of India ने एक ट्वीट में अपने कर्मचारियों से इस फैसले पर पुनर्विचार करने और हड़ताल में भाग लेने से बचने का आग्रह किया है. ट्वीट में कहा गया है कि मौजूदा महामारी की स्थिति को देखते हुए हड़ताल की वजह से हितधारकों को बहुत असुविधा होगी. केनरा बैंक ने अपने ट्वीट में कहा कि बैंक ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए 14 दिसंबर को संबंधित पक्षों के साथ बैठक बुलाई है. इंडियन बैंक ने भी ट्वीट किया.
इसे भी पढ़ें : चार धाम प्रोजेक्ट पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगी, हाईवे की चौड़ाई बढ़ाने का रास्ता साफ, NGO की मांग खारिज
देशव्यापी बैंक हड़ताल वापस लेने का अनुरोध
अपने ग्राहकों को निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए हमने प्रमुख संघों/यूनियनों के नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित किया है और उनसे 16 और 17 दिसंबर, 2021 को प्रस्तावित हड़ताल वापस लेने की अपील की है. इस क्रम में यूको बैंक ने भी अपनी यूनियनों से ग्राहकों के हित में देशव्यापी बैंक हड़ताल वापस लेने का अनुरोध किया है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का यूनियनों से कहना है कि वे अपने सदस्यों को बैंक के समग्र विकास के लिए अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने को अधिकतम प्रयास करने की सलाह दें.
इसे भी पढ़ें : मुंबई : Dance bar में पुलिस की रेड, तिलस्मी तहखाने का खुलासा, 17 लड़कियां छुपा कर रखी गयी थी