अनशन के तीसरे दिन बिगड़ी चार प्रदर्शनकारियों की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
निकासी के लिए निर्धारित शर्तें
1- केंद्रीय योजनाओं में आवंटन के मुकाबले पूरी राशि की निकासी हो सकेगी. 2- केंद्र प्रायोजित योजनाओं में आवंटन के आलोक में केंद्रांश व राज्यांश की निकासी हो सकेगी. 3- तृतीय अनुपूरक में किये गये प्रावधान के मुकाबले आवंटित पूरी राशि की निकासी होगी. हालांकि निकासी के किये गये काम के आलोक में होगी. 4- पीएल खाते से 15 प्रतिशत राशि की निकासी होगी. 5- राज्य यजोना मद से 15 प्रतिशत से अधिक की निकासी का आदेश देने का अधिकारी विभागीय सचिव को होगा. 6- स्थापना मद से पूरी राशि की निकासी की जा सकेगी. इसे भी पढ़ें -मैसेंजर्स">https://lagatar.in/investigation-of-messengers-register-was-enough-to-expose-the-fraud-in-withdrawal-of-rs-30-crore/">मैसेंजर्सरजिस्टर की जांच 30 करोड़ की निकासी में हुई जालसाजी का पर्दाफाश करने के लिए काफी
Leave a Comment