alt="" width="300" height="202" /> इसे भी पढ़ें : कांड्रा">https://lagatar.in/kandra-due-to-the-fog-the-car-driver-did-not-see-the-truck-hit-it-from-behind/">कांड्रा
: कुहासा के कारण कार चालक को नहीं दिखा खड़ा ट्रक, पीछे से ठोका महिलाओं व जवानों ने प्रण लिया कि उनका मकसद सिर्फ पौधा लगाना नहीं, बल्कि लगाए गए पौधों की सुरक्षा, नियमित देखभाल, सिंचाई आदि कर उसे विशाल पेड़ के रूप में परिवर्तित करना है. यह पेड़-पौधे मानव जीवन के लिए न सिर्फ उपयोगी हैं बल्कि पर्यावरण के लिए वरदान साबित होंगे. उल्लेखनीय है कि उक्त महिला संगठन द्वारा निरंतर समाज हित में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर जनता को लाभ पहुंचाया जाता रहा है. इस पौधरोपण कार्यक्रम में प्रीति प्रसाद, मीना चौधरी, वीणा मीना, इन्स्पेक्टर आरबी चौधरी, इन्स्पेक्टर चंचल कुमार, इन्स्पेक्टर केआर मीणा, एनके मीणा आदि दर्जनों लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment