गिरिडीह : सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत केशवारी स्थित यूको बैंक में 17 नवंबर को लूटपाट में पुलिस ने और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अरोपियों में कोडरमा जिले के रूम डोमचांच का सुरेश पासवान और सरिया थाना क्षेत्र के पावापुर का मीतलाल यादव शामिल है. दोनों की गिरफ्तारी गिरिडीह पुलिस ने सरिया थाना इलाके से की है. दोनों सरिया के इलाके में एक स्थान पर शराब पीने के लिए पहुंचे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनलोगों के पास से लूट के 30 हजार रुपये और एक चाकू बरामद किए. एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि लूटपाट को अंजाम देने की योजना पिछले कई माह से बनाई जा रही थी. अपराधियों की धर पकड़ के लिए गिरिडीह और हजारीबाग पुलिस ने मिलकर काम किया. यह भी पढ़ें : सूदखोर">https://lagatar.in/fed-up-with-usurper-bccl-worker-commits-suicide/">सूदखोर
से तंग आकर बीसीसीएल कर्मी ने की आत्महत्या [wpse_comments_template]
केशवारी बैंक लूट में दो और अरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment