Bokaro: कार से अगवा कर महिला से दुष्कर्म का मामला शनिवार शाम सेक्टर 12 थाने में पहुंचा है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने भाग रहे दो आरोपी सूरज प्रताप सिंह एवं हैप्पी सिंह उर्फ गौतम भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि कार सवार अन्य दो आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपी के कोविड स्क्रिनिंग के बाद कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जबकि फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
घर से अगवा कर कार में दुष्कर्म का प्रयास, बदमाश बेलगाम
इंस्पेक्टर उज्वल साह ने बताया कि महिला सेक्टर 12 स्थित आवास में अकेली थी. कार सवार चार आरोपी दरवाजा खटखटाया और बोला कि बाहर कोई मिलने आया है. महिला जैसे ही कार के पास पंहुची, बदमाशों ने जबरन उसे कार में बैठा लिया. उसके बाद कार बंद कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगे. विरोध करने पर आरोपियों ने पिस्टल के बल पर महिला के साथ यौनाचार किया. महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटने लगे. ऐसे में आरोपी महिला के गले से सोने की चेन छीनकर कार से ढकेल कर फरार हो गए. इंस्पेक्टर ने कहा कि आरोपियों के इस हरकत के पीछे क्या मकशद था ? इसकी जांच की जा रही है. हालांकि पुलिस महिला का मेडिकल जांच करा आगे की कार्रवाई में जुट गई है.