Search

धनबाद: थाना से फरार महिला गिरफ्तार, पति की हत्या का है आरोपी

Dhanbad : थाना से फरार हुई आरोपी महिला मालती देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला पर पति की हत्या का आरोप है. कतरास थाना की पुलिस ने गुरुवार को महिला को अंगारथरा ओपी क्षेत्र के गजलीटांड से गिरफ्तार किया है. महिला अपने एक रिश्तेदार के यहां छिपी हुई थी. गौरतलब है कि पति के हत्या के आरोपी महिला शौच जाने के दौरान बुधवार की सुबह महिला आरक्षी को चकमा देकर भाग निकली थी.

 पति की कर दी थी हत्या

बीते 24 मई की रात 36 वर्षीय राजकुमार की हत्या तिवारीडीह 4 नम्बर कॉलोनी में कर दी गयी थी. शव को उसके आवास में जमीन में गाड़ दिया था. पत्नी मालती देवी घटना के बाद मुखिया समेत परिजन को अपने घर बुलाकर हत्या का आरोप अज्ञात लोगों पर लगा रही थी.

 पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

महिला की नतिनी पुलिस को बताया की घटना के वक्त सोई हुई थी. नानी ने ही बताया था कि कुछ लोग नाना की हत्या कर जमीन में गाड़ दिए है. लेकिन थाना ले जाने के बाद मालती खुद पुलिस के समक्ष हत्या का पूरा राज उगल दी थी .इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp