में एक महिला के साथ यौन शोषण का मामला उजागर हुआ है. सोमवार को पीड़िता ने महिला थाने में न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी बातें मीडिया के सामने रखी. पीड़िता ने बताया कि धनबाद के पुष्पांजलि डेकोरेटर के मालिक सत्यम मालाकार मेरे साथ 5 वषों से लगातार यौन शोषण करता रहा है. पहले उसने घर और दुकान देने की बात कही. बाद में जबर्दस्ती सामूहिक विवाह समारोह में एक लड़के से विवाह कराया. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://english.lagatar.in/hazaribagh-criminals-bhola-and-gautam-boarded-police-arms-and-ammunition-recovered/45768/">हजारीबाग:
अपराधी भोला और गौतम चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार और कारतूस बरामद बता दें कि लड़की धनबाद की दुहातांड की रहने वाली है. वादे के मुताबिक किसी और से विवाह करने के बाद जब पीड़िता डेकोरेटर मालिक से पैसे मांगने गयी तो उसने पहचानने से इनकार कर दिया. इसे भी पढ़ें- चतरा">https://english.lagatar.in/chatra-bodies-of-two-children-locked-in-sack-recovered-from-pond-missing-for-2-days/45535/">चतरा
: बोरे में बंद दो बच्चों का शव तालाब से बरामद, 2 दिनों से थे लापता
देखें वीडियो-
जान से मारने की धमकी दी
पीड़िता का कहना है कि पैसे मांगने पर आरोपी के लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इसके अलावा पीड़िता को फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी. कहा कि अगर तुम बात नही मानोगी तो जान से मार देंगे. पीड़ित इस मामले को लेकर थाने में न्याय की मांग कर रही है. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://english.lagatar.in/the-poor-are-not-getting-the-benefit-of-pmay-in-dhanbad-getting-assurance/45720/">धनबादमें गरीबों को नहीं मिल रहा PMAY का लाभ, मिल रहा आश्वासन https://english.lagatar.in/railway-alert-on-maintenance-of-isolation-coaches-all-60-coaches-will-be-up-to-date/45744/
https://english.lagatar.in/madhupur-by-election-rjd-leader-will-take-over-from-april-10-to-win-the-alliance-candidate/45764/
https://english.lagatar.in/ed-attaches-assets-worth-166-crore-to-anup-manjhi-alias-lala-the-kingpin-of-the-coal-scam/45753/
Leave a Comment