विश्वविद्यालय: इंटरमीडिएट संपूरक में सफल छात्रों के लिए यूजी में नामांकन का आवेदन आज से, चांसलर पोर्टल खुला
पूछताछ कर छोड़ देने की कही गई थी बात
महिला ने बताया कि घटना के दिन 12:00 बजे पता चला, कि उसके पति का इस हत्याकांड में नाम दिया गया है. जिसके बाद महिला ने अपने पति को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद महिला के पति प्रवीण कुमार का लगातार गुमला थाना प्रभारी और डीएसपी से बात हुई. उसके बाद इंस्पेक्टर ने उसे कहा,कि आप मत घबराइए. हमें पता है आप निर्दोष है. थाना चले जाइए वहां कुछ पूछताछ कर छोड़ देंगे. उसके बाद महिला का पति थाना चले गए. वहां बोला गया, कि उन्हें पूछताछ करके छोड़ दिया जाएगा, पर उन्हें थाना लाकर थाना में बंद कर दिया गया. और अगले दिन पता चलने पर महिला और उसके परिजन थाना गए तो बोला गया कुछ पूछना है पूछकर छोड़ देंगे. इनके भलाई के लिए ही रखे हैं. इसी दौरान बीते 17 सितंबर को पता चला कि उसके पति को जेल भेज दिया जा रहा है. जिसके बाद महिला फिर थाना गई और बोली एक बार अच्छे से मामला का जांच कर लीजिए, लेकिन किसी ने महिला के बात नहीं सुनी और उसके पति को जेल भेज दिया. इसे भी पढ़ें -गोलमुरी:">https://lagatar.in/golmuri-fire-to-melt-copper-brass-in-scrap-tal-can-cause-major-accident-at-any-time/">गोलमुरी:स्क्रैप टाल में तांबा-पीतल गलाने के लिए लगाई जाने वाली आग से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
केस डायरी नहीं दिया जा रहा है
महिला का आरोप है कि असली मुजरिम सारे के सारे पकड़ा गए. जिन्होंने खुद कबूल किया कि वह तीनों मिलकर मिथलेश साहू की हत्या किया है. और गणेश तिवारी ने उन्हें मारने के लिए बोला था और वह खुद मारा था. अपने भाई का बदला लेने के लिए सारे हथियार बरामद हो गए. इसके बाद भी महिला के पति को नहीं छोड़ा जा रहा है. कोर्ट की तरफ से केस डायरी की मांग चार-पांच दिन पहले किया गया था, लेकिन थाना के द्वारा केस डायरी नहीं भेजा गया. इसे भी पढ़ें -जमशेदपुर">https://lagatar.in/sudarshan-bharat-rally-of-nsg-commandos-from-jamshedpur-leaves-for-kolkata/">जमशेदपुरसे एनएसजी कमांडो की सुदर्शन भारत रैली कोलकाता के लिए रवाना
क्या है मामला
घटना बीते 14 सितंबर की सुबह 10 बजे की है जहां दो बाइक में 5 अपराधी आये थे. गुमला शहर के गोकुल नगर स्थिति NGO के कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने पहले मिथिलेश को गोली मारी थी. इसके बाद गला रेतकर हत्या कर दी थी. इसे भी पढ़ें -ओल्ड">https://lagatar.in/old-course-ug-part-iii-students-to-write-exam-from-december-10-more-than-3000-students-to-appear/">ओल्डकोर्स यूजी पार्ट थ्री के विद्यार्थी 10 दिसंबर से लिखेंगे परीक्षा, तीन हजार से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल [wpse_comments_template]
Leave a Comment