Search

सासाराम : घर में मां और दो मासूम की लाश म‍िलने से सनसनी, पत‍ि और सास-ससुर गिरफ्तार

Sasaram : रोहतास के काराकाट से एक हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मह‍िला और दो मासूम बच्‍चों की लाश म‍िली. इल्‍जाम है क‍ि पति ने पत्नी और दोनों बच्चों को जहर दे दिया. आरोप यह भी है क‍ि बच्चों की मौत के बाद जब पत्नी की सांस चल रही थी, तो पति ने अपने मां-बाप के कहने पर पत्नी के सिर पर चाकू से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान अर्चना कुमारी (30) अर्पिता राज(7) और रौनक राज (5) के रूप में हुई है. रव‍िवार की दोपहर में पुलिस ने घर से तीनों शव को बरामद कर पोस्‍टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. मृतक अर्चना कुमारी का ससुराल काराकाट प्रखंड मुख्यालय के गोड़ारी में है, वहीं उसकी लाश म‍िली. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है और प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में मृतका की सास, ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें :  बिहारः">https://lagatar.in/bihar-two-people-shot-dead-in-sitamarhi/">बिहारः

सीतामढ़ी में दो लोगों की गोली मारकर हत्या

मृतका के मायकेवालों ने लगाया टॉर्चर करने का आरोप

बेटी की मौत की सूचना पर पहुंचे मृतक के मां-बाप ने बताया कि अर्चना उनकी चौथी बेटी थी. अर्चना के ससुरालवालों ने बताया क‍ि उनकी बेटी और दो बच्चों की मौत हो गई. उनका कहना था कि बहू ने बच्चों को जहर दे दिया और खुद फांसी लगा ली. मृतक की मां ने दामाद और बेटी के सास-ससुर पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दामाद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताकर 2012 में शादी कराई गई थी. 10 लाख दहेज दिए थे, लेकिन, सास-ससुर बेटा-बहू को साथ नहीं रहने देता था. चार साल तक दोनों को दूर रखा. सास पर बहू के सब गहना छीन लेने का भी आरोप लगाया है. मृतक की मां ने साफ आरोप लगाया कि सास-ससुर ने उसकी बेटी की जान ली है. वहीं मामले में पुलिस का कहना है क‍ि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की दशा और दिशा तय होगी. मामले में मृतका के पति, सास एवं ससुर को हिरासत में लिया गया है. तीनों से आरोपों के संबंध में पूछताछ की जा रही है. इसे भी पढ़ें :  पुलवामा">https://lagatar.in/relatives-of-laborers-injured-in-pulwama-said-what-to-do-there-is-no-employment-in-the-village-the-terrorist-shoots-there/">पुलवामा

में घायल मजदूरों के परिजन बोले- क्या करें गांव में रोजगार नहीं मिलता, वहां आतंकी गोली मारता है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp