Search

झुमरीतिलैया में चप्पल दुकान खुलवाने के लिए महिला ने SDM को दिया आवेदन

Koderma: लॉकडाउन से सिर्फ कारोबारी ही नहीं, बल्कि आमलोग भी परेशानी झेल रहे हैं. किसी का कारोबार नहीं हो पा रहा है तो कोई जरूरत का सामान लेने के लिए परेशान है. ऐसे में अब उन्हें बेसिक जरूरतों के लिए प्रशासन से गुहार लगानी पड़ रही है. ऐसा ही एक मामला कोडरमा के झुमरीतिलैया में सामने आया.

छाता की जरूरत

बताया जाता है कि झुमरीतिलैया निवासी दीपा खाटूवाला ने कोडरमा अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार को एक आवेदन दिया है. इसमें लिखा है कि जिंदगी की बेसिक जरूरत वाली सामानों की दुकानों को खोला जाए ताकि आमजनों को इसका फायदा मिल सके. लिखा है कि घर में पहनने वाला मेरा स्लीपर टूट गया है. साथ ही मेरे घर पर काम करने वाली बाई को छाता की जरूरत है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से जरूरी सामान उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. मुझे भी बिना स्लीपर के चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- “यास”">https://lagatar.in/ranchi-dc-alerts-departments-to-deal-with-yas-48-hour-backup-ready-in-hospitals/69550/">“यास”

से निपटने के लिए रांची DC ने विभागों को किया अलर्ट, अस्पतालों में 48 घंटे का बैकअप तैयार

बाजार में मोची भी नहीं

आवेदक ने SDM से निवेदन किया है कि जूता चप्पल की दुकान को खुलवा कर मुझे एक स्लीपर दिलवा दिया जाए, ताकि मेरी परेशानी दूर हो. उनका यह भी कहना है कि लॉकडाउन की वजह से बाजार में एक मोची भी उपलब्ध नहीं है, जिससे मैं अपना स्लीपर ठीक करा सकूं. इस परेशानी को देखते हुए आपसे निवेदन है कि आवेदन पर विचार किया जाय.

[wpse_comments_template]

इसे भी पढ़ें- फेसबुक">https://lagatar.in/facebook-became-the-new-destination-for-fraud-ranchi-police-appealed/69464/">फेसबुक

बना ठगी का नया ठिकाना, रांची पुलिस ने की अपील, मैसेंजर के माध्यम से मांगे गए पैसे कभी ना दें

इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/sangeeta-an-international-footballer-who-maintains-a-family-working-in-a-brick-and-kiln/68883/">धनबाद

: ईंट – भठ्टे में काम कर परिवार का भरण –पोषण कर रही अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर संगीता

इसे भी पढ़ें- रांचीः141">https://lagatar.in/ranchi-141-sub-inspectors-are-following-the-lockdown/69097/">रांचीः141

सब इंस्पेक्टर करा रहे शादी, हाट-बाजार में लॉकडाउन का अनुपालन और होम क्वारंटाइन में रहने वाले की कर रहे मॉनिटरिंग

Follow us on WhatsApp