Search

बिहटा: डायन बताकर महिला की पीट-पीटकर हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

Patna: राजधानी पटना से सटे बिहटा में एक 32 वर्षीय महिला जूली देवी की  डायन के शक में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मारपीट के दौरान महिला को बचाने आए उसके परिवार के 5 लोग भी घायल हो गए. घटना बिहटा थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव की है. महिला मकर संक्रांति पर मायके आई थी. महिला गौरीचक थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

 


पुलिस ने बताया कि, मृतका के पड़ोसी पिंटू राम के छह माह के पुत्र देवराज कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी. जिसके बाद पिंटू राम के परिजनों ने महिला पर डायन होने का शक जताया. पिंटू राम के परिवार के लोगों ने महिला को अकेला पाकर घर में घूसकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया.


मारपीट की शोर सुनकर उसके माता-पिता समेत आसपास के लोग बीच-बचाव करने पहुंचे. लेकिन पिंटुराम के परिजन सभी के साथ मारपीट की, जिसमें 5 लोग घायल हो गए. आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए, 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp