Search

कोडरमा में महिला ठगी की शिकार, साफ करने के बहाने डेढ़ लाख रुपये के जेवर ले भागे युवक

Koderma :  कोडरमा के लखीबागी बसुन्धरा पेट्रोल पंप निवासी रीना सिंह नामक एक महिला शनिवार को ठगी की शिकार हो गयी. जेबर साफ करने के बहाने आये दो युवक करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने के जेवर लेकर फरार हो गये. यह घटना प्रात: 11 बजे की है. रीना सिंह ने बताया  कि एक मोटरसाइकिल से आये दो युवकों ने लोटा साफ करने के बहाने हमसे लोटा लिया. लोटा साफ कराने के बाद चांदी और सोने के सामान  साफ करने की बात भी कही. फिर हमने सोना की दो अंगूठी और एक चेन साफ करने के लिए दिया. इसके बाद युवकों ने पानी की मांग की. मैं पानी लाने गयी, तभी वे जेवर लेकर फरार हो गए. बताया गया कि जेवर की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp