दोनों बच्चों को ट्रेन से उतारा और खुद ट्रेन के आगे कूद गयी
महिला अपने दोनों बच्चों को लेकर कोडरमा स्टेशन पर उतर गई. इस दौरान बच्चों ने जब कोडरमा में रुकने का कारण पूछा, तो उसकी मां ने बताया कि पहले यहां कुछ भोजन कर लेते हैं. उसके बाद चलेंगे. इसी दौरान कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर आ रही आगरा कैंट एक्सप्रेस के सामने महिला ने अचानक कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद दोनों बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है. फिलहाल जीआरपी कोडरमा थाना में दोनों बच्चों को रखा गया है. जीआरपी के द्वारा मृतका के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें – झामुमो">https://lagatar.in/jmm-mla-lobin-hebrem-i-am-hurt-by-cms-statement-entire-jharkhand-is-burning-the-letter-of-1932-should-be-implemented/">झामुमोविधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा- सीएम के बयान से आहत हूं, पूरा झारखंड जल रहा है, 1932 का खतियान लागू हो [wpse_comments_template]

Leave a Comment