Koderma : कोडरमा स्टेशन पर शुक्रवार को एक महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला की पहचान बिहार के गया जिला अंतर्गत थाना परैया निवासी अनीता देवी पति रंजन शर्मा के रूप में हुई है. घटना को लेकर मृतका के बच्चों ने बताया कि उनके माता-पिता में अक्सर विवाद होते रहता था. करीब एक सप्ताह पहले भी उसके माता ने गया स्टेशन के समीप आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे बचाया था. मृतका के 11 वर्षीय पुत्र आयुश राज एवं नौ वर्ष के पुत्र शिवम राज ने बताया कि उनके पिता लकड़ी मिस्त्री का काम करते हैं. जबकि मां भी मजदूरी का काम करती थी. बीती रात पति पत्नी में झगड़ा होने पर महिला अपने बच्चों को लेकर रांची जाने के लिए ट्रेन से निकल गई थी.
दोनों बच्चों को ट्रेन से उतारा और खुद ट्रेन के आगे कूद गयी
महिला अपने दोनों बच्चों को लेकर कोडरमा स्टेशन पर उतर गई. इस दौरान बच्चों ने जब कोडरमा में रुकने का कारण पूछा, तो उसकी मां ने बताया कि पहले यहां कुछ भोजन कर लेते हैं. उसके बाद चलेंगे. इसी दौरान कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर आ रही आगरा कैंट एक्सप्रेस के सामने महिला ने अचानक कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद दोनों बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है. फिलहाल जीआरपी कोडरमा थाना में दोनों बच्चों को रखा गया है. जीआरपी के द्वारा मृतका के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा- सीएम के बयान से आहत हूं, पूरा झारखंड जल रहा है, 1932 का खतियान लागू हो