Search

शेखपुरा: महिला ने घर में फंदे से लटक कर दी जान

Sheikhpura: महिला ने घर में फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. मृतका का नाम मधु कुमारी है. घटना बाऊघाट थाना क्षेत्र के वाउघाट गांव की है. घटना के वक्त पति घर पर नहीं था. पति ने बताया कि वह बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है. सोमवार को वह नर्सिंग की पढ़ाई के सिलसिले में लखीसराय गया था. वहीं पर पत्नी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की खबर मिली. वह आनन-फानन में गांव पहुंचा. बाऊघाट थाना अध्यक्ष सोनम कुमारी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सोनम ने बताया कि पति के साथ हुए विवाद को लेकर महिला ने साड़ी के पल्लू का फंदा बनकर घर के छत से झूलकर सुसाइड कर लिया. स्थानीय थाना में एक यूडी केस दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि शत्रुध्न रजक ने आठ साल पहले मधु कुमारी से प्रेम विवाह किया था. उनके दो बच्चे हैं. मधु का मायके निकटवर्ती लखीसराय जिला अंतर्गत किऊल गांव में है. घटना की खबर मिलते ही मायके से लोग भी बाऊघाट पहुंच गए. मायके वालों का कहना है कि छठ के समय पति-पत्नी में विवाद हुआ था, लेकिन उस समय से सब कुछ सही चल रहा था. अचानक घटना से मायके वाले भी अचंभित है. इसे भी पढ़ें - गोधरा">https://lagatar.in/film-the-sabarmati-report-made-on-godhra-incident-is-tax-free-in-madhya-pradesh/">गोधरा

कांड को लेकर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp