Search

पलामू: वज्रपात के चपेट में आने से महिला की मौत

Medininagar: हुसैनाबाद प्रखंड के खरडीहा गांव निवासी रामदयाल सिंह की पत्नी 30 वर्षीय कुसुम देवी की मौत वज्रपात के चपेट में आने से हो गयी. जबकि 35 वर्षीय रामदयाल सिंह व उनकी 4 वर्षीय बच्ची जुली कुमारी झुलस गए. बता दें कि रामदयाल उनकी पत्नी व बच्ची हुसैनाबाद से घर बाइक से वापस जा रहे थे. उसी समय तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश होने लगी. बराही और कुड़वा गांव के बीच वज्रपात की चपेट में आने से बाइक पर पीछे बैठी उनकी पत्नी की मौत हो गयी. वहीं बाइक आगे जाकर सड़क किनारे गिर गयी. जिससे रामदयाल व उनकी बच्ची को चोटें आयीं. जिससे वे घायल हो गए . इसे भी पढ़ें - 50-50">https://lagatar.in/hemant-can-come-out-of-jail-after-giving-two-bail-bonds-of-rs-50-thousand-each-order-copy-uploaded/">50-50

हजार के दो बेल बॉण्ड देने के बाद जेल से बाहर आ सकते हैं हेमंत, ऑर्डर कॉपी अपलोड
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp