Search

हरिहरगंज सीएचसी में प्रसव के बाद महिला की मौत

Hariharganj (Palamu): हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद सरिता देवी की मौत हो गयी. इससे नाराज मृतका के परिजन आक्रोशित हो गये. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. जबकि नवजात पूरी तरह स्वस्थ है. मृतका के भाई डेमा गांव निवासी औरंगाबाद राजद छात्र जिला प्रवक्ता अवध प्रकाश ने बताया कि वह अपनी बहन को मंगलवार को सीएचसी में प्रसव के लिए लाए थे. बुधवार को सुबह  सामान्य प्रसव भी हो गया. उसके साथ ही ब्लीडिंग चालू हो गया और स्थिति बिगड़ गई. बावजूद इसके मरीज के बेहतर इलाज के लिए ध्यान नहीं दिया गया. इलाज में लापरवाही बरती गई. तब डॉ अनिश अख्तर के साथ दो एएनएम सुमन कुमारी और फुलमनी कुजूर ड्यूटी में थी. इसे भी पढ़ें-  क्या">https://lagatar.in/has-modi-governments-ambitious-plan-to-run-a-private-train-collapsed/">क्या

ध्वस्त हो गयी है मोदी सरकार की प्राइवेट ट्रेन चलाने की महत्वकांक्षी योजना         
इस संबंध में जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि सीएचसी में प्रसव के बाद स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल रेफर क़िया गया था. इसे लेकर गुरूवार को परिजनों ने सीएचसी पहुंचकर आक्रोश जताया. बाद में इसकी सूचना पाकर हरिहरगंज थाने के एसआई सुमित दास दल बल के साथ पहुंचे. इसके आलावा राकांपा नेता सह मुखिया सरोज प्रसाद कुशवाहा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन, राजद नेता बुधन सिंह यादव और कमलेश कुमार यादव पहुंचे और मामले को शांत कराया. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक कर व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्णय लिया. इसे भी पढ़ें- देश">https://lagatar.in/pm-modi-called-the-countrys-banking-system-strong-said-our-government-has-recovered-5-lakh-crores/">देश

के बैंकिंग सिस्टम को पीएम मोदी ने मजबूत करार दिया, कहा, हमारी सरकार ने 5 लाख करोड़ की रिकवरी की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp