Palamu: विश्रामपुर थाना क्षेत्र के गुरी गांव में सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान कृष्णा बैठा की पत्नी जसमतिया देवी के रूप में हुई. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह जसमतिया देवी घर से खेत जा रही थी. इसी बीच उसे किसी विषैले सांप ने डंस लिया. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/captain-amarinder-in-support-of-modi-government-bsf-is-not-coming-to-capture-punjab-it-is-a-matter-of-national-security/">मोदी
सरकार के समर्थन में कैप्टन अमरिंदर, कहा, BSF पंजाब पर कब्जा करने नहीं आ रही, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है परिजन उसे विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदनीनगर रेफर किया गया. लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर विश्रामपुर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-ekta-morcha-welcomes-padma-shri-chutni-at-ranchi-airport/">झारखंड
एकता मोर्चा ने पद्मश्री छुटनी का रांची एयरपोर्ट पर किया स्वागत [wpse_comments_template]
विश्रामपुर में सांप के काटने से महिला की मौत

Leave a Comment