Medininagar: प्रशांत भुईयां की पत्नी अंजली देवी की प्रसव के दौरान मौत हो गई. मामला पाटन प्रखंड के लोई गांव का है. बताया जाता है कि किशुनपुर में इलाज नहीं होने से मुखिया रंजीत यादव खुद गाड़ी चलाकर महिला को मेदिनीनगर ले गये. इसी दौरान बैरिया में अंजली की मौत हो गई. कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लोग और यहां के जनप्रतिनिधि लोगों की सुविधा को लेकर गंभीर नहीं हैं. शायद किशनपुर में रात में महिला चिकित्सक होती तो महिला की जान बच सकती थी. कहा कि यह पहली घटना नहीं है. ऐसी ऐसी न जाने कितनी घटनाएं घट चुकी हैं. उन्होंने सरकार से पाटन में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें – बालूमाथ : ACB ने पंचायत सेवक को पांच हजार घूस लेते किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]