- लालपुर थाना क्षेत्र के प्लाजा कबाड़ी मार्केट के पास है क्लिनिक
- हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रवि रंजन पर लगा लापरवाही का आरोप
- एनेस्थीसिया देने के लिए बाहर से डॉ दीपक को बुलाया था
विकास विभाग में कनीय अभियंता और लेखा लिपिक के पदों लिए आवेदन शुरू, यहां देखे अपडेट
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/lalpur12.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
बाहर से बुलाया गया था एनेस्थेसिया का डॉक्टर
परिजनों ने कहा कि एनेस्थीसिया के लिए बाहर से डॉ दीपक को बुलाने की बात कही गई. उसके एवज में पांच हजार रुपए की मांग भी की गई. परिजन पैसे के भुगतान के लिए तैयार हो गए थे, जिसके बाद डॉ दीपक ने आकर उर्मिला देवी को एनेस्थेसिया दिया, जिससे महिला की मौत हो गयी.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/lalpur22.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
महिला की मौत के बाद परिजनों ने क्लिनिक में काटा बवाल
महिला की मौत के बाद परिजनों ने क्लिनिक में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान डॉक्टर की गाड़ी के शीशे को भी तोड़ा गया. वहीं घटनास्थल पर लालपुर थाना प्रभारी ने पहुंचकर मामले को शांत कराया.पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
वहीं लालपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा कि आखिरकार मौत की वजह क्या है. मामले में जिनका भी नाम दिया गया है दोषी पाए जाएंगे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी. [caption id="attachment_37472" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> लालपुर थाना में हंगामा करते परिजन[/caption] इसे भी पढ़ें : गैरमजरूआ">https://lagatar.in/receipt-of-non-performing-land-being-cut-violation-of-government-directives/37432/">गैरमजरूआ
जमीन की काटी जा रही रसीद, सरकार के निर्देशों का उल्लंघन
Leave a Comment