class="size-full wp-image-1014897 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-6-19.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> हलीमा ने इसको लेकर अपना एक्सपीरियेंस शेयर किया है. उन्होंने बताया की शुरूआत में डॉक्टस ने बताया था कि उसके गर्भ में सात बच्चे हैं. लेकिन डिलेवरी के समय उन्हें नौ बच्चे हुए. इसमें चार बेटे और पांच बेटिया थी. बच्चों का वजन 500 ग्राम से 1 किलोग्राम बीच था.बच्चों के जन्म के बाद हलीमा और उसके पति की जिंदगी पूरी तरह बदल गयी. क्योंकि नौ बच्चों को एक साथ पालना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा था. बच्चे प्रीमैच्योर थे, इसलिअ शुरूआती दौर में बहुत परेशानी झेलनी पड़ी हलीमा ने बताया कि बच्चों को एक दिन में 45 डाइपर लग जाते है.और वो हफ्ते में 15 लीटर दूध पी जाते थे. हलीमा का कहना है कि उनके बच्चे एक समय पर नहीं सोते थे. जिसके चलते उनहे काफी परेशानी होती थी. इसके चलते उनहे ब्रेस्टफीडिंग कराने में बहुत परेशानी होता थी
Leave a Comment