Dhanbad: गोविंदपुर में शनिवार को सड़क पर अजीब स्थिति उत्पन्न हो गयी. दरअसल ब्लैकमेलिंग की शिकार दो बच्चों की मां अपने पुराने प्रेमी से परेशान होकर सड़क पर वाहन के नीचे आकर खुदकुशी करने का प्रयास करने लगी. जब लोगों ने देखा तो उसे रोका और महिला थाने पहुंचा दिया. इसे भी पढ़ें-नगर">https://lagatar.in/mayor-may-also-dispute-with-councilors-after-city-commissioner-angry-councilors-will-complain-to-the-government/43146/">नगर
आयुक्त के बाद पार्षदों के साथ भी मेयर का विवाद उभरा, सरकार से शिकायत करेंगे नाराज पार्षद थाने में महिला ने बताया कि पूर्व में वह काजल मंडल नामक व्यक्ति से प्यार करती थी. लेकिन उसकी शादी एक गूंगे व्यक्ति से कर दी गई. इससे उसे दो बच्चे भी हैं. अब काजल मंडल और उसके गांव के आसपास के लोग उसे जबरन काजल के साथ रहने को विवश कर रहे हैं. जबकि वह अपने पति और बच्चों के साथ रहना चाहती है. देखें वीडियो- कहा कि ऐसे में उस पर दबाव बनाए जाने से वह काफी पीड़ित है. इसी पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए वह आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी. इससे पहले भी वह दवा दुकान जाकर जहर की पुड़िया खरीदने का प्रयास की थी. लेकिन अपने बच्चों को याद कर उसने यह विचार त्याग दिया था. इसे भी पढ़ें- गोस्सनर">https://lagatar.in/photo-exhibition-at-the-mass-communication-department-of-gosner-college-message-given-to-corona/43156/">गोस्सनर
कॉलेज के मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में लगी फोटो प्रदर्शनी https://lagatar.in/photo-exhibition-at-the-mass-communication-department-of-gosner-college-message-given-to-corona/43156/
https://lagatar.in/after-the-statement-of-congress-state-president-differences-in-uddhav-government-came-out-clearly/43150/
https://lagatar.in/mayor-may-also-dispute-with-councilors-after-city-commissioner-angry-councilors-will-complain-to-the-government/43146/
प्रेमी से परेशान महिला ने सड़क पर खुदकुशी करने का किया प्रयास, लोगों ने पहुंचाया थाने

Leave a Comment