Koderma: कोडरमा जंक्शन में गुरुवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिरकर 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतका बिहार के औरंगाबाद के लखडीहरा की निवासी थी. महिला का नाम मालती देवी था. घटना के बारे में बताया जाता है कि महिला पूरे परिवार के साथ धनबाद से इंटरसिटी एक्सप्रेस से गया जा रही थी.
प्रसार">https://lagatar.in/prasar-bharati-vacancies-for-various-posts-apply-soon/48231/">प्रसार
भारती ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
महिला ट्रेन से कूद गयी थी
इसी क्रम में जैसे ही ट्रेन कोडरमा जंक्शन पर रुकी, वहां एक बच्चा ट्रेन से उतर गया. इसे देखने मृतका का बेटा भी नीचे उतरा. तभी ट्रेन खुल गई. इसमें वह ट्रेन के नीचे आ गया. बेटे को ट्रेन के नीचे जाते देख महिला और उनकी बेटी ट्रेन से कूद गई. इससे दोनों घायल हो गये. जल्द ही जीआरपी पुलिस द्वारा घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. वहीं घायलों का इलाज किया जा रहा है.