Ranchi : रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी में रहने वाली 18 साल की महिला मधु कुमारी बीते तीन मार्च से लापता है. उनके साथ उसकी पांच साल की बेटी भी है. मधु कुमारी की लंबाई 5 फीट 3 इंच है और रंग गोरा है. घर से निकलने के समय उन्होंने नीले रंग का सूट पहन रखा था.
महिला के पति ने चुटिया थाना में शिकायत दर्ज कराई है. दर्ज शिकायत के अनुसार, मधु कुमारी 3 मार्च को सुबह 6:30 बजे अयोध्यापुरी के रोड नंबर-4 पर स्थित अपने घर से निकली थीं. घर से निकलते वक्त वह अपनी बेटी को साथ लेती गयी. महिला के पति और ससुराल वालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
मधु कुमारी के मायके वाले भी रांची पहुंचे और काफी खोजबीन की. महिला के दोस्तों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गयी, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. महिला का फोन लगातार बंद आ रहा है और उसके परिवार वाले काफी परेशान हैं. परिवार वालों ने पुलिस से अपील की है कि किसी तरह मधु कुमारी की खोज की जाये.