Search

सिमडेगा में महिला की गला काटकर हत्या

Simdega: सिमडेगा जिले में एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई. यह घटना सिमडेगा जिला मुख्यालय के श्यामपथ गली में हुई है. मृत महिला का नाम आशा अग्रवाल है. उनकी उम्र 52 वर्ष थी. उनका शव घर में ही बरामद किया गया है. आशा अग्रवाल,  स्वर्गीय सेढु राम अग्रवाल की बेटी थीं और घर में अकेली रहती थीं.  घटना का पता तब चला जब बुधवार की दोपहर में उनके परिजनों ने एक कर्मचारी के माध्यम से खाना भेजा. कर्मचारी ने दरवाज़े पर पहुंचकर कई बार आवाज़ लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. उसने तुरंत परिजनों को सूचित किया. जब परिजन आशा अग्रवाल के घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह बरामदे में खून से लथपथ पड़ी हैं और उनका गला कटा हुआ है. इस भयावह दृश्य को देखने के बाद लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डीएसपी रणवीर सिंह और थाना प्रभारी विनोद पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने बारीकी से हर पहलू की जांच की और साक्ष्य जुटाए.  डीएसपी रणवीर सिंह ने बताया कि हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है और पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp