Nawada: जमीन विवाद में महिला की धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया. घटना रजौली थाना क्षेत्र के मुरैना गांव की है. मृतका की पहचान गांव के विनोद चौधरी की पत्नी 46 कलावंती देवी के रूप में की गई है. मृतक के पति ने हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के पति विनोद ने बताया कि जमीन का विवाद काफी लंबे समय से चल रहा है. कुछ दबंग लोगों के द्वारा जमीन छोड़ देने के लिए कहा जा रहा था और पूर्व में भी विवाद हुआ था.
कहा कि आज भी विवाद हुआ. आधे दर्जन की संख्या में लोगों ने मेरी पत्नी पर हमला कर दिया. जख्मी हालत में रजौली के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर किया गया था. लेकिन वहीं पत्नी की मौत हो गई. शव पर कई जगह धारदार हथियार से वार के निशान पाए गए. एसाआई पिंकी कुमारी ने बताया कि धारदार हथियार से शरीर पर वार किया गया है. जिससे महिला की मौत हो गई है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस टीम के द्वारा छापामारी भी की जा रही है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली : परिवहन मंत्री गहलोत का इस्तीफा, शीशमहल, भ्रष्टाचार, यमुना की सफाई को लेकर केजरीवाल को घेरा
Leave a Reply