Search

सुंदरनगर में महिला ने दूसरे की जमीन पर किया कब्जा, खूनी संघर्ष की आशंका

Jamshedpur : सुन्दरनगर थानान्तर्गत व्यांगबिल मौजा निवासी में रहने वाले श्रीनाथ तयादव की पत्नी मोगरा देवी की दबंगई की वजह से वहां खूनी संघर्ष होने की संभावना है. इसकी वजह जमीन पर कब्जा को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद है. ऐसा व्यांगबिल ग्रामसभा का मानना है. मंगलवार को इस मामले की जानकारी व्यांगबिल ग्रामसभा की ओर से जिले के डीसी सूरज कुमार को दी गई. ग्रामसभा ने बताया कि मोगरा देवी की ओर से धर्मदेव मंडल नामक व्यक्ति की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया है. इसके खिलाफ धर्मदे‌व मंडल ने ग्रामसभा एवं ग्राम पंचायत में शिकायत की. जिसकी दोनों संवैधानिक बॉडी ने जांच की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-students-who-failed-in-inter-camp-at-dse-office-create-ruckus/122897/">जमशेदपुर

: इंटर में फेल छात्रों ने डीएसई ऑफिस पर डाला डेरा, जमकर हंगामा
जांच में धर्मदेव मंडल का आरोप सही पाया गया. ग्रामसभा एवं ग्राम पंचायत की ओर से महिला को जबरन कब्जा किए गए एरिया से हटने के लिए कहा गया. लेकिन मोगरा देवी तैयार नहीं है. मजबूर होकर ग्रामसभा एवं ग्राम पंचायत कोई कड़ा निर्णय ले सकती है. ऐसी स्थिति में वहां खून खराबा हो सकता है. ग्रामसभा ने डीसी से जल्द से जल्द इस मामले में दखल देने के लिए कहा है. दूसरी ओर इस मामले के पीड़ित धर्मदेव मंडल ने बताया कि उन्होंने मोमिना खातून से खाता संख्या 35, प्लॉट संख्या 1668 वर्ष 2015 में रजिस्ट्री कराया था. मोमिना खातून का म्यूटेशन नहीं होने के कारण उनका भी म्यूटेशन नहीं हो पाया. इसका फायदा उठाकर मोगरा देवी ने कब्जा कर लिया. यह मामला सिविल कोर्ट में विचाराधीन है. डीसी के न्यायालय में (म्यूटेशन रिविजन केस 42, 43, 44-2018-19) विचाराधीन है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp