Chouparan : चौपारण थाना क्षेत्र के करमा की आशा देवी पति : शिवदयाल तुरी के एक वर्षीय बेटे को उसी गांव की मंजू देवी पति : मोहन तुरी द्वारा अपहरण कर बेचने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया और आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में आशा देवी के आवेदन पर चौपारण थाना में कांड सं- 39/23 धारा 363/370 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आशा देवी ने बेटे के अपहरण की शिकायत थाने में की थी. कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर बरही एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना की संदेही मंजू देवी (40 वर्ष ) को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. महिला ने स्वीकार किया कि बच्चे को गोरहर थाना क्षेत्र के सिमराटांड़ की महिला को दिया है. मंजू देवी की निशानदेही पर अपहृत बच्चे को गोरहर थाना क्षेत्र के सिमराटांड़ से सकुशल बरामद कर लिया गया. बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. इस कांड की मुख्य आरोपी मंजू देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस कांड में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : MRP से अधिक कीमत पर बिक रही शराब, जिम्मेदार कौन ?




