Search

अपहर्ताओं के चंगुल से छूटी महिला का कोर्ट में बयान, दो युवकों से पूछताछ जारी

Jamshedpur : प्रेम प्रसंग के मामले में सोमवार को लड़की के परिजनों ने लड़के की मां जेना दास का अपहरण कर लिया था. पुलिस ने अपहरण के आरोप में दो युवकों को पूछताछ करने के हिरासत में लेकर थाना लाई है. दोनों युवकों को बिष्टुपुर थाना में रखा गया है. दूसरी ओर, पुलिस महिला का बयान दर्ज कराने कोर्ट ले गई है. पुलिस ने सोमवार की शाम में ही महिला को नोवामुंडी से बरामद कर लिया था. घटना बिष्टुपुर थाना के सीएच एरिया का है. जानकारी हो कि सोमवार की सुबह अपहर्ता लगभग 10 बाइक, एक इनोवा कार और अन्य सफेद रंग की कार पर सवार होकर सीएच एरिया स्थित साह आपार्टमेंट पहुंचे. सभी जेना दास के घर में घुस कर उनकी बेटी संजीता दास का अपहरण करने लगे तो मां ने जमकर विरोध किया. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने जेना दास के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिया और जबरन इनोवा कार में बैठाकर ले गए. घटना के समय उनके पति लखन दास ड्यूटी में थे. घटना की सूचना मिलने पर बजरंग दल के सिंहभूम संयोजक जनार्दन पांडेय, दीपक बिस्वास और अन्य नेताओं ने बिष्टुपुर थाना पहुंच कर प्रदर्शन किया और पुलिस से मोबाइल नंबर ट्रेस करवाया. पुलिस ने ट्रेस कर महिला को नोवामुंडी में अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़वा लिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp