Search

Lagatar Impact : घर से निकाली महिला को पंचायत भवन में मिली जगह, पीड़िता ने सीएम से लगायी न्याय की गुहार

Bokaro : लगातार न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है. लगातार ने खबर प्रकाशित की थी कि बांसगोड़ा में पंचायत द्वारा तय किए गए जुर्माना राशि नहीं दिए जाने के बाद महिला को पूरे परिवार के साथ घर से निकाल दिया गया है. जिसके बाद प्रशासन की पहल से महिला को फिलहाल पंचायत भवन में रहने के लिए जगह दी गई है.

पीड़िता लालमुनि टुडू ने प्रशासन से घर में वापस रखवाने की अपील की है.

वही पीड़ित परिवार बांसगोड़ा की रहने वाली जेएमएम नेत्री शांति सोरेन पर इस मामले को उलझाने का आरोप लगाया है. पीड़िता लालमुनि टुडू ने प्रशासन से घर में वापस रखवाने की अपील की है. लाल मुनि ने बताया कि वर्षों से वह इस घर में रह रही है घर को लेकर कोई विवाद नहीं था. सिर्फ जुर्माने को लेकर इस तरह की हरकत की जा रही है. जबकि मेरा पूरा कागजात उसी घर के पता से बना हुआ है.

सीएम से लगायी न्याय की गुहार

पीड़िता की बेटी आरती टुडु ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से न्याय की गुहार लगाई है. आरती ने बताया कि जनवरी के महीने में एक समाज के लड़के ने उसे सिंदूर दे दिया था. उसके बाद उस लड़के से जुर्माने के तौर पर ₹100000 लेने की बात कही गई. लेकिन दस हजार देने के बाद गरीबी के कारण 90 हजार नहीं दिया गया. जिसके कारण समाज इस तरह का दबाव बनाकर घर से निकलवाने का काम किया.

पुलिस मामले की जांच कर रही है

वहीं मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि पहला मामला जुर्माना से संबंधित है. जबकि दूसरा मामला घर को लेकर है. वहीं पीड़िता की बेटी आरती टुडू ने बांसवाड़ा की रहने वाली जेएमएम नेत्री शांति सोरेन पर इस मामले को बेवजह उलझाने का आरोप लगाया है.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp