Search

चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में नर्स की ट्रेनिंग ले रही महिला ने की आत्महत्या

Chandil : चांडिल थाना क्षेत्र के चांडिल डैम रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज चांडिल में नर्स की ट्रेनिंग ले रही 23 वर्षीय रोमा साव ने सोमवार की रात आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार रोमा साव सरायकेला-खरसावां जिला के राजनगर प्रखंड के हेंसल गांव निवासी पप्पू साव की पत्नी है. रोमा साव की एक छोटी बच्ची है. 2019 में रोमा साव की शादी हेंसल गांव में हुई थी. रोमा साव सोमवार को ही अपने घर से चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज आई थी और रात को अत्यधिक दवा खा ली थी. मंगलवार की सुबह जब लोगों ने देखा की रोमा साव नहीं उठ रही है तब उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांडिल लाया गया. इसे भी पढ़ें : पोटका">https://lagatar.in/three-orphaned-brothers-and-sisters-of-potkas-bhatin-village-want-to-start-a-new-life-with-the-help-of-the-government/">पोटका

के भाटिन गांव के तीन अनाथ भाई-बहन सरकार की मदद से चाहते हैं नई जिंदगी शुरू करना
वहां चिकित्सकों ने रोमा साव को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह व चांडिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मृतका रोमा साव के परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर मामले को दबाने व रोमा साव की तबीयत खराब की सूचना नहीं देने का आरोप लगाया. इस संबंध में चांडिल पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp