Search

उल्टी होने पर 2 बच्चों संग महिला को बीच रास्ते पर बस से उतारा, यात्रियों को था कोरोना का खौफ

Hazaribagh :.कोरोना के खौफ से उल्टी होने पर महिला और दो बच्चों को यात्रियों ने बस से उतरवा दिया था. जिसके बाद से महिला अपने दो बच्चे के साथ लापता हो गई है. जानकारी के अनुसार गया से रामगढ़ आने के क्रम में अपने दो बच्चों के साथ एक महिला मंगलवार शाम लगभग तीन बजे से बरही के पास से लापता हो गई. बस में उल्टी होने पर बस पर सवार यात्रियों ने कोरोना के डर से महिला और उनके बच्चों को चौपारण में किसी होटल के पास उतार दिया था. इसके बाद से महिला और दोनों बच्चों की कोई पता नहीं चल पाया है. इसको लेकर महिला के परिजनों ने बुधवार को बरही थाना में महिला और उसके बच्चों के गायब होने की जानकारी दी है.

 कोरोना का शक होने पर बस से उतारा

महिला रीना देवी अपने दो बच्चों के साथ गया से मंगलवार की सुबह 11 बजे सुबह रामगढ़ के लिए बस ली थी. लेकिन इसी दौरान चौपारण में उन्हें उल्टी होने लगी. ऐसा देख बस में सवार अन्य यात्रियों ने कोरोना होने के शक पर उन्हें बस से उतारने का दबाव बनाने लगे, इसके बाद बस ड्राइवर ने उन्हें चौपारण के किसी एक होटल के पास में उतार दिया.

 जानकारी देने के बाद हुई लापता

जानकारी के अनुसार बस से उतारे जाने की जानकारी महिला ने अपने ससुर को फोन पर दी.महिला ने बताया की अब वो ऑटो से बरही की ओर आ रही है.लेकिन उसके बाद से ना तो उसका फोन लग रहा है और ना ही उससे कोई संपर्क हो पा रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp