Search

रांची के मांडर में पेड़ से लटका मिला युवती का शव

Ranchi : पेड़ से लटकता हुआ लडकी का शव बरामद हुआ है. लड़की का शव मंगलवार को मांडर थाना क्षेत्र के मुरजुली सीमान में एक पेड़ से लटकता हुआ मिला है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -  सीएम">https://lagatar.in/bhairav-singhs-bail-plea-of-cm-carcade-attack-dismissed/38094/">सीएम

कारकेड पर हमले के आरोपी भैरव सिंह की जमानत याचिका खारिज

 ग्रामीणों ने देखा शव

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने एक लड़की के शव को पेड़ से लटकते देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतका की पहचान सरगांव मुरजुली निवासी प्रभु किस्पोट्टा की 16 वर्षीय पुत्री सुनीता किस्‍पोट्टा के रूप में हुई है. उसके पास से मिले मोबाइल से फोन कर परिजनों को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. इसे भी पढ़ें - बालू">https://lagatar.in/ruckus-on-sand-government-should-stop-protecting-mafia-viranchi-jslps-has-become-contractor-bhanu/38086/">बालू

पर बवाल- सरकार माफिया को संरक्षण देना बंद करेः विरंची, जेएसएलपीएस ठेकेदार हो गया हैः भानु

जांच में जुटी पुलिस

पेड़ से युवती का लटकते शव की सूचना पर आसपास के इलाके के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई. प्रथम दृष्टया से आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है. लडकी ने आत्‍महत्‍या क्यों इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - ICFRE">https://lagatar.in/icfre-recruitment-for-junior-project-consultant-and-other-positions-see-update-here/38083/">ICFRE

ने जूनियर प्रोजेक्ट कंसल्टेंट सहित अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp