Search

कोडरमा में महिला की फंदे से लटकती मिली लाश, छानबीन जारी

Koderma: कोडरमा के नवलशाही थाना क्षेत्र में बुधवार को घर में एक महिला की लाश मिली. घटना नवलशाही के मसमोहना की है. बताया जाता है कि घर में 60 वर्षीय विधवा महिला की फंदे से लटकती लाश मिली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. जांच करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसे भी पढ़ें-     रांची">https://lagatar.in/ranchi-raids-in-child-improvement-home-ganja-cigarette-recovered/84471/">रांची

: बाल सुधार गृह में छापेमारी, गांजा-सिगरेट बरामद

मृतका के पैर में चोट के निशान

बताया जाता है कि महिला का शव देखने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना नवलशाही थाना को दी थी. ग्रामीणों के अनुसार मृतका के पैर में चोट के निशान मिले हैं. ऐसे में स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने आत्महत्या की या उसकी हत्या कर शव को लटकाया गया है. हालांकि पुलिस ने शक के आधार पर महिला के परिवार के ही तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/auto-drivers-took-vaccine-in-ranchi-railway-station-premises/84827/">रांची

रेलवे स्टेशन परिसर में ऑटो चालकों ने लिया वैक्सीन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp