Jamshedpur : जुगसलाई थाना अंतर्गत स्टेशन रोड छप्पन भोग के पीछे 45 वर्षीय महिला की सड़ी गली अवस्था में लाश मिली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आसपास के लोगों ने छप्पन भोग के पीछे महिला का शव देखा तो जुगसलाई पुलिस को इसकी सूचना दी. इसे भी पढ़ें : कपाली">https://wp.me/pd6imw-B8S">कपाली
थाना के पूर्व चालक जब्बार की मोचीराम चौक के पास गोली मारकर हत्या इस संबंध में जुगसलाई थाना के सब इंस्पेक्टर हरिमोहन झा ने बताया कि सड़ी गली अवस्था में शव मिलने की सूचना पर पहुंचे और छानबीन की. महिला भीख मांग कर जीवन यापन कर रही थी. जुगसलाई स्थित पार्वती घाट में अंतिम संस्कार किया जा रहा है. [wpse_comments_template]
जुगसलाई स्टेशन रोड में मिली महिला की लाश

Leave a Comment