Koderma : जयनगर थाना क्षेत्र के योगियाटिल्हा स्थित कुएं से महिला का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि महिला 2 अक्टूबर की रात से ही लापता थी. महिला की पहचान रेणु देवी के रुप में हुई है. लोगों ने घटना की जानकारी जयनगर थाना को दी है. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
शव मिलने के बाद रेणु के ससुराल वाले फरार
पुलिस ने रेणु के मायके वालों को घटना की जानकारी दे दी है. जयनगर थाना ने बताया कि शव मिलने के बाद से ही रेणु के ससुराल वाले फरार हैं. ग्रामीणों ने बताया कि रेणु का मायका मरकच्चो थाना क्षेत्र के चोपनाडीह में है. एक सप्ताह पहले ही वो अपने ससुराल से मायके आयी थी. इसें भी पढ़े :
गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-excise-department-raided-english-liquor-recovered-a-businessman-arrested/">गिरिडीह : उत्पाद विभाग की छापेमारी, अंग्रेजी शराब बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार
रेणु और उसकी सौतन से हो रहा था घरेलू विवाद
ग्रामीणों का बताया कि रेणु देवी, उपेंद्र यादव की पहली पत्नी थी. 10 साल पहले उसकी शादी उपेंद्र यादव से हुई थी. उसका बच्चा नहीं हो रहा था. जिसके कारण उसके पति ने 3 साल पहले दूसरी शादी की थी. उपेंद्र यादव बाहर काम करता था. आस-पास के लोगों का कहना है कि रेणु और उसकी सौतन के बीच घरेलू विवाद और मनमुटाव था. [wpse_comments_template]
Leave a Comment