महिला की सीट संख्या 35
जल्द ही इसकी सूचना रांची के स्टेशन मैनेजर को दी गई. स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर डॉ संजीव कुमार अपनी टीम के साथ जुट गये. जल्द ही महिला का इलाज किया गया. इससे उन्हें काफी राहत मिली. रेल पुलिस ने बताया कि मुरी स्टेशन पार करने के बाद महिला की तबियत खराब होने लगी थी. वह स्लीपर में पांच नंबर कोच की सीट संख्या 35 पर सफर कर रही थी. इसे भी पढ़ें- जानें">https://lagatar.in/know-what-is-the-secret-of-vidyut-jammwals-fit-body-actor-specializes-in-martial-arts/36550/">जानेंक्या है Vidyut Jammwal की फिट बॉडी का राज, मार्शल आर्ट में माहिर हैं एक्टर
चिकित्सक टीम के साथ आये
महिला की तबीयत खराब होने की सूचना आरपीएफ के एस्कॉर्ट पार्टी ने रांची स्टेशन को दी. सूचना मिलने के बाद चिकित्सक अपनी टीम के साथ स्टेशन पहुंचे और महिला का इलाज किया. चिकित्सक के अनुसार महिला को पेट दर्द की शिकायत थी. उन्हें दवा उपलब्ध करा दी गई है. इसे भी पढ़ें- ESIC">https://lagatar.in/vacancy-on-the-posts-of-senior-resident-in-esic-hospital-adityapur-see-update-here/36582/">ESICहॉस्पिटल आदित्यपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

Leave a Comment