Hazaribagh: चौपारण में शुक्रवार को युगल किशोर राणा की अध्यक्षता में विश्व महिला समानता दिवस का आयोजन हुआ. इसमें जागृति महिला मंडल की ओर से आयोजित एक गोष्ठी में स्वयं सहायता समूह और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के पूर्व प्रशिक्षक, जागृति महिला मंडल के संरक्षक सह सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर मोर्चे पर पुरुषों को टक्कर दे रही हैं. चाहे वह देश चलाने की बात हो, समाज चलाने की बात हो, या फिर घर संभालने की बात हो. महिलाएं हर कार्यों में आगे हैं. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाएं पूरी तन्मयता से निभा रही हैं. महिलाओं ने हर जिम्मेदारी को पूरी तन्मयता से निभाया है. लेकिन आज भी अधिकांश मामलों में उन्हें समानता हासिल नहीं हो पाया है. कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में शिखर तक पहुंचने में कामयाब रही हैं. मुकुंद साव ने कहा कि किसी भी समाज का विकास तभी संभव है, जब महिलाओं को समान मानवता का अधिकार मिले. जिस प्रकार परिवार का सही तरीके से परवरिश का काम महिलाएं बखूबी करती हैं, उसी तरह एक समाज और देश के निर्माण और सही दिशा में विकास के लिए महिलाओं को आगे लाना बहुत जरूरी है. इसे भी पढ़ें– गुलाम">https://lagatar.in/congress-attacked-on-ghulam-nabi-azads-resignation-said-party-leader-his-remote-control-is-in-the-hands-of-narendra-modi/">गुलाम
नबी आजाद के इस्तीफे पर कांग्रेस हमलावर, बोले पार्टी नेता, उनका रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी के हाथ में है लेकिन आज भी कई ऐसे देश हैं, जहां महिलाओं को बराबरी का अधिकार नहीं मिला है. इसलिए हर साल 26 अगस्त को महिला समानता दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है और महिलाओं को उत्साहित किया जाता है. जागृति महिला मंडल के संरक्षक मुकुंद साव ने बताया कि यह अधिकार घर से शुरू होकर ऑफिस तक में लड़ी जा रही है. जहां महिलाओं को हमेशा पुरुषों और पुरुषवादी सोच का सामना करना पड़ता है, जबकि महिलाओं ने कई बड़ी जिम्मेदारियों को निभाकर यह साबित कर दिया है कि वे अपने क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं. बराबरी के इस अधिकार को लेकर अपने हक की लड़ाई आज भी जारी है. बैठक का संचालन जागृति महिला मंडल के कोषाध्यक्ष रीता देवी और धन्यवाद ज्ञापन मैना देवी ने किया. इसे भी पढ़ें– सुप्रियो">https://lagatar.in/supriyo-bhattacharya-claims-16-bjp-mlas-in-touch-with-jmm-government-running-under-the-leadership-of-hemant-soren-will-continue-even-further-vinod-pandey/">सुप्रियो
भट्टाचार्य का दावा – बीजेपी के 16 विधायक JMM के संपर्क में, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार, आगे भी चलेगी- विनोद पांडे [wpse_comments_template]
महिलाएं हर मोर्चे पर पुरुषों को दे रहीं टक्कर : मुकुंद साव

Leave a Comment