Ranchi: झारखंड विधानसभा का चुनाव कई मायनों में दिलचस्प है. इस बार कुल 128 महिला उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में हैं. इसमें सिर्फ चार सीटों पर महिला का महिला उम्मीवारों के बीच नेक टू नेक फाइट देखने को मिलेगा. इन चारों सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. इसमें देवरानी और जेठानी के बीच भी कड़ा मुकाबला होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें –महाराष्ट्र चुनाव : भाजपा नेता विनोद तावड़े पर कैश बांटने का आरोप, एफआईआर दर्ज…
देवरानी और जेठानी के बीच दिलचस्प मुकाबला
इस बार झरिया सीट पर देवरानी और जेठानी के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. इस सीट से पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह बीजेपी से उम्मीदवार हैं. वहीं कांग्रेस ने पूर्णिमा नीरज सिंह पर फिर से भरोसा जताया है. सिंह मेंशन की दोनों बहुएं एक–दूसरे का आमने सामने एक बार फिर से चुनावी अखाड़े में हैं.
ममता देवी और सुनीता चौधरी एक बार फिर आमने-सामने
रामगढ़ सीट से एक बार फिर से ममता देवी और सुनीता चौधरी आमने-सामने हैं. दोनों ने इस सीट से एक-एक बीर जीत हासिल की है. उपचुनाव में सुनीता चौधरी ने जीत हासिल की थी. उससे पहले ममता देवी ने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी. सुनीता चौधरी सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी हैं. वे आजसू की टिकट पर किस्मत आजमा रही हैं.
कल्पना को मुनिया देवी दे रही हैं चुनौती
झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन गांडेय से चुनावी अखाड़े में हैं. कल्पना सोरेन के खिलाफ भाजपा ने मुनिया देवी पर भरोसा जताया है. उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने गांडेय सीट पर जीत हासिल की थी. इस बार दोनों के बीच कांटे की टक्कर की संभावना जताई जा रही है.
बेबी देवी के सामने यशोदा देवी
डुमरी सीट पर पूर्व मंत्री जगन्नाथ महतो की पत्नी बेबी देवी झामुमो के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. वे कैबिनेट मंत्री भी हैं. वहीं एनडीए के घटक दल आजसू ने बेबी देवी के खिलाफ यशोदा देवी पर दांव खेला है. हालांकि इस सीट से जेएलकेएम के जयराम महतो भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष के भी आसार नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –राहुल तेलंगाना में अडाणी की पूजा करते हैं और महाराष्ट्र में गाली देते हैंः सम्राट
Leave a Reply